लातेहार : आज लातेहार ब्लड बैंक में रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें *मुख्य अतिथि लाईफ सेवर्स संस्था व कैरा संस्था सदस्य अतुल गेरा शिरकत किये। जिन्हें सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह व डीएस सह ब्लड बैंक चिकित्सक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप के पौधा प्रदान कर स्वागत किये। शिविर के महता पर प्रकाश डालते हुए श्री गेरा ने क्षेत्र में ब्लड बैंक की महता और रक्तदाताओं पर प्रकाश डाला। कहा कि क्षेत्र में ब्लड बैंक जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। लेकिन इसे संचित करने के लिए युवाओं का अहम योगदान है। उन्होंने वैसे रक्तदाताओं के लिए संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए समय दर समय युवा रक्तदान करें और अन्य को दान करने के लिए प्रेरित करें। वहीं सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि लातेहार स्वास्थ विभाग ब्लड बैंक सुदृढ़ और सुव्यवस्थित करने कि लिए कटिबद्ध है। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले के सभी विभाग को स्वास्थ विभाग के द्वारा समय दर समय रक्तदान शिविर आयोजित करने को लेकर अपील पत्र प्रेषित करने में जुटी है। ताकि बैंक में रक्त की कमी को पूरा किया सके। मौके पर संस्था सदस्य विशाल एच शाह, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मशीला चौधरी, आरसीएच पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन महेन्द्र प्रसाद, सचिव जावेद अख्तर, VBDA जिला सह संयोजक नवनीत कुमार, प्रधान लिपिक करूनेश कुमार, लैब टैक्निशियन विनय कुमार व पंकज दास, वसीम अकरम, विकास कुमार, शोयेब अख्तर व चालक सुरेंद्र बड़ाईक, समेत विभिन्न संस्था का संचालक उपस्थित रहे।
कैरा संस्था ने बैंक उपलब्ध कराया 4 रि-क्लाईनर चेयर : लातेहार ब्लड बैंक द्वारा आउटडोर में आयोजित होने वाले कैंप को आसान बनाने के उद्देश्य को लेकर KIRA संस्था द्वारा चार रि-क्लाईनर चेयर उपलब्ध कराया गया। बताते चलें कि इससे पूर्व बाहर क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाने में उक्त उपकरण की कमी का दंश झेलने को मिल रहा था।
