शुभम भानु
गांवा/गिरीडीह: गावां प्रखंड के पंचायत माल्डा के ग्राम पाण्डेयडीह में सोमवार को गांव चलो अभियान कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया।बैठक के अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने किया एवं संचालन सह संयोजक अशोक साव ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप कार्यक्रम संयोजक अमरदीप निराला उपस्थित थे । ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री निराला ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । वहीं झारखंड सरकार पर हमला करते हुए अमरदीप निराला ने कहा कि महागठबंधन सरकार झारखंड को रसातल में धकेल दिया, रोजगार के नाम पर सत्ता में काबिज होने वाले सरकार युवाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है, यहां युवाओं का भविष्य अंधकार में डुबा हुआ है लेकिन सरकार का पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार के पराकाष्ठा पार कर दिया। साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों ने लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया। मौके पर महेंद्र पाण्डे, नवरत्न तिवारी, सदानन्द पण्डित, नारायण पाण्डेय, राजेंद्र पांडेय, सुधाकर साव, छोटे लाल पांडेय, रामचंद्र पण्डित,मनोज पांडेय, झरि पण्डित, दिवाली साव, होरिल पण्डित, आदित्य पांडेय, बाबूलाल पाण्डेय, दुखी यादव, बिकी साव, गुड़क पण्डित, रामकिसुन पण्डित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
