इचाक : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सीट से अन्नपूर्णा देवी को दूसरी बार टिकट मिलने पर दिल्ली से कोडरमा लौटने के क्रम में एनएच 33 इचाक मोड़ स्थित कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने आने की सूचना पाकर एनएच 33 इचाक मोड़ स्थित ताशा पार्टी के साथ हाथों में झंडा लिए भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद अन्नपूर्णा देवी जिंदाबाद, विधायक अमित यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पहुंचते ही अन्नपूर्णा देवी को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं जिला सांसद प्रतिनिधि सुनील प्रसाद मेहता ने उन्हें अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अभी से ही चुनाव के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें।और अन्नपूर्णा देवी को रिकार्ड मतों से जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता चुनौती के रूप में स्वीकार करने का काम करें और एक-एक मतदाताओं के पास पहुंचकर नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां को बताने का काम मजबूती से करें। इसके बाद दुर्गा नगर इचाक मोड़ स्थित मंदिर में माथा टेक कर आशिर्वाद लिया।साथ में विधायक अमित कुमार यादव भी शामिल थे। मौके पर जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, ,वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, जिप सदस्य रेणु देवी फुलेश्वर प्रसाद मेहता ,पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह , सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता , हरिहर प्रसाद मेहता , भगवत प्रसाद मेहता मंडल अध्यक्ष जय नंदन मेहता सुभाष सोनी ,विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, मुखिया रंजीत कुमार मेहता, नंदकिशोर मेहता ,मुखिया पति रवि शंकर उर्फ भोला, दीपक गिरी, अनिल मेहता , पूर्व मुखिया डेगनारायण मेहता, सुभाष सोनी, अशोक प्रसाद मेहता, राम जय मेहता , राजेश कुमार उर्फ भुटुल मुनेंद्र प्रसाद मेहता महेश प्रसाद मेहता बद्री मेहता मनोज मेहता धनेश्वर सोनी प्रकाश राम अनिल मेहता के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
अन्नपूर्णा देवी को दोबारा टिकट मिलने पर इचाक मोड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
RELATED ARTICLES
