जामताड़ा/चंदन सिंह
मिहिजाम थाना क्षेत्र के 23 वर्षीय प्रेम पांडे की हत्या दस दिन पूर्व उनके घर के सामने हुई थी। घटना के बाद प्रेम पांडे के परिजन पूरी तरह से टूट चुके हैं और रो रो कर बुरा हाल है। बीते रात्री दुमका लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन मृतक प्रेम पांडे के आवास मिहिजाम रामुखटाल पहुंची और शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिए।
वहीं परिजनों ने रोते बिलखते सीता सोरेन से न्याय दिलाने की बात को कही। जहाँ सीता सोरेन ने कही की पूरा भाजपा परिवार आपको न्याय दिलाने का काम करेगी।
वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कही की प्रेम पांडे की हत्या की खबर सुनी बहुत ही दुःखद घटना है, उनके परिवार से मिली हूँ। सरकार को ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जामताड़ा एसपी से फोन पर वार्ता हुई है उनसे मैंने कह दिया है जो सम्लित अपराधी है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
