जितेन्द्र दास
पाकुड़ : जिले में चल रहे अवैध लॉटरी टिकट के खिलाफ पाकुड़ पुलिस की बड़ी कारवाई। नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन के नेतृत्व में रविवार को दलबल के साथ थाना क्षेत्र के विवेकानंद चौक के समीप से 70 लाख की अवैध लॉटरी टिकट के साथ कारोबार से जुड़े दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो की पहचान मनिरामपुर गांव निवासी फेकारुल शेख व हसीद अंसारी के रूप में हुई है। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध लॉटरी को लेकर दो लोग पाकुड़ की और आ रहे है। गुप्ता सूचना के आधार पर टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शरू की।जांच के क्रम में बाइक सवार उक्त दोनों को रोकने का प्रयास किया गया।परंतु दोनो भागने लगे।जिसे पुलिस बल द्वारा घेर कर पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में दोनों के पास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी की एक बड़ी खेप जिसकी बाजार अनुमानित कीमत 70 लाख बताई जा रही है। साथ ही एक बाइक ,दो मोबाइल व 930 रुपया नगद राशि जब्त किया गया है। साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनो व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।
