चतरा जिले में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हो गया. एक नदी में नहाने के लिए गईं 5 बच्चियां डूब गईं. इसमें 2 की मौत हो गई. 3 बच्चियों को बचा लिया गया. सभी बच्चियां हंटरगंज प्रखंड के दहा गांव की हैं.
बताया गया है कि सिंचाई के लिए नदी में गड्ढा खोदा गया था. उसी गड्ढे में बच्चियां स्नान करने के लिए उतर गईं. इस दौरान 5 बच्चियां उसमें डूबने लगीं. 3 बच्चियों को तो बचा लिया गया, लेकिन 2 की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
