दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
दारू प्रखंड अंतर्गत इरगा पंचायत के ग्राम बड़वार के हरिजन टोला में नव निर्मित शिव मंदिर में आयोजित होने वाले श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन सह ध्वजारोहण किया गया। यंहा आचार्य पंडित अनुग्रह नारायण शर्मा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया। भूमि पूजन मे नरेश राम दंपति मुख्य पुजारी बने। यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामशरण राम, सचिव सुखदेव राम और कोषाध्यक्ष धानेश्वर राम ने बताया कि आगामी 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कार्यक्रम रखा गया है। जो इस प्रकार से है 20 अप्रैल जल एंव कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू होगी। और 21 अप्रैल मंडप एंव स्तम्भ प्रवेश, 22अप्रैल वेदीपुजन एंव अग्निअस्थापन, 23 अप्रैल जलाधिवास अन्नाधिवाश, 24 अप्रैल पुष्पाधिवास एंव फलाधिवास , 25 अप्रैल नगर भर्मण, 26 अप्रैल मंगलस्नान प्राणप्रतिष्ठा हवन पूर्णाहुति महाभंडारा एंव भव्य जागरण समारोह के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न किया जाएगा। भूमिपूजन ओर ध्वजारोहण के दौरान यज्ञ समिति के सदस्य विकाश कुमार, संतोष यादव, सचिन राम , नरेश यादव , मनोज राम, सीता राम, कमेवश्वर राम, सुधेश्वर सिंह, अर्जुन राम , सूरज राम, इंद्रनाथ यादव, अशोक यादव, अजित यादव, राजकुमार याद , नरेश यादव , नरेश पासवान, महावीर कुमार यादव, सचिन राम, दिलीप राम, विजय राम, अजय यादव,सहदेव नारायण यादव, परमेश्वर महतो, गुलाब यादव, निरंजन यादव एंव हजारो की संख्या में बड़वार ग्रामीणों की उपस्थित रही।
