विष्णुगढ़/जीवन सोनी : आम चुनाव के मद्देनजर विष्णुगढ़ के प्रखंड के तमाम बूथों पर विष्णुगढ़ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने सिलसिलेवार ढँग से आज करीब 10 बूथों में जाकर शौचालय तथा पानी की सुविधा का गहन निरीक्षण किया। जिन बूथों पर पानी अथवा शौचालय की असुविधा है,उसे तत्काल दुरुस्त करने का बीडीओ ने निर्देश जारी किया गया। विष्णुगढ़ में आज 28 फरवरी 2024 को रमुआ विद्यालय,विष्णुगढ़ राजकीय कन्या मध्य विद्यालय,राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय गुंडरो,प्राथमिक विद्यालय हेठली बोदरा सहित अन्य विद्यालयो में बूथ का निरीक्षण किया गया।इस मौके पर जीपीएस रामसेवक दांगी ,कनीय अभियंता बिरेन्द्र कुमार समेत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक बूथ निरीक्षण के दौरान अपने-अपने विधालयों में उपस्थित थे।
शौचालय पानी तथा अन्य सुविधाओं का बूथों पर बीडीओ ने किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES
