Sunday, November 2, 2025
Homeआज तक का खबरबीसीसीएल के एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी बमबाजी की, दहशत में है प्रबंधन

बीसीसीएल के एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी बमबाजी की, दहशत में है प्रबंधन

धनबाद/ मनोज कुमार सिंह

धनबाद : धनबाद बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग डंपिंग यार्ड पर मंगलवार की रात अपराधियों ने बमबाजी की है। इस बमबारी की घटना में ट्रिपर वाहन का ड्राइवर बाल-बाल बच गया। चलती गाड़ी के केबिन में अपराधियों ने बम फेंका था। गनीमत रही कि गाड़ी आगे बढ़ गयी और बम डाला पर जा लगा। यदि केबिन में बम गिरा होता तो शायद किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद आउटसोर्सिंग में काम करने वाले कर्मियों में दहशत का माहौल है। कर्मियों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन से सुरक्षा की गुहार लगायी है।

बमबारी की घटना जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक 17 नंबर में संचालित बीसीसीएल के लिए कोयला उत्पादन करने वाली एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के डंपिंग यार्ड के पास हुई। देर रात अज्ञात अपराधियों ने कंपनी की गाड़ी पर बम से हमला कर दिया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

ओबी डंप करने निकला था वाहन

कर्मचारी फिरोज खान ने बताया कि वह ट्रिपर वाहन का संचालक है। वह वाहन में ओबी लोड कर डंप करने निकला था। ओबी डंप कर लौटने के दौरान अपराधियों ने गाड़ी के केबिन में बम फेंकने की कोशिश की। लेकिन वह अपनी योजना को अंजाम देने में असफल रहे। गाड़ी चल रही थी इसलिए अपराधियों द्वारा फेंका गया बम डाला में जा लगा। फिरोज ने कहा कि अगर बम केबिन से टकराता तो अनहोनी हो सकती थी। घटना के बाद मामले की जानकारी आउटसोर्सिंग के सुपरवाइजर को दी गयी। सुपरवाइजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं पुटकी थाना की पुलिस का कहना है कि बमबाजी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे। मौके से बम की जली हुई सुतली मिली है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आउटसोर्सिंग प्रबंधन की तरफ से अबतक लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments