धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद: गोविंदपुर थाना अंतर्गत रजवार टोला गोङतोपा की जुगनू परवीन को डायन कहकर प्रताड़ित किया गया । मारपीट एवं बदसलूकी की गई । इस संबंध में उन्होंने रविवार को गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कयूम अंसारी की पत्नी जुगनू प्रवीण ने प्राथमिकी में लिखा है कि नसीम बीवी, पति अयूब अंसारी ने उन्हें डायन कहा। यह भी कहा कि मेरे ससुर को तुम खा गई हो और मुझे भी खो जाओगी । उन्होंने कहा कि डायन होने की बात पूरे इलाके में प्रचारित कर दी । इससे अब गांव में उसके साथ कोई बात नहीं करता । न कोई मतलब रखता है। नसीमा बीवी, अरबाज अंसारी, पिता नईम अंसारी, अयूब अंसारी एवं अशरफ अंसारी पिता हाशिम अंसारी ने मिलकर उसे गोबर एवं मैला पिलाया। इसके बाद भैसुर अयूब अंसारी, गोतनी और भतीजे ने उसे मारा। पटक कर छाती में चढ़ गया। छाती में लात से मारा। इससे वह चोटिल हो गई है। इस संबंध में पुलिस ने भादवि की धारा 323, 325, 354, 504 एवं डायन प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।ञ पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोषी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
