Thursday, October 30, 2025
Homeआज तक का खबररेलवे स्टेशन पर चलाया गया जागरुकता अभियान, कौशल्या ज्योति ट्रस्ट ने चाइल्ड...

रेलवे स्टेशन पर चलाया गया जागरुकता अभियान, कौशल्या ज्योति ट्रस्ट ने चाइल्ड लाइन को ध्वनि विस्तारक यंत्र सौंपा

साहिबगंज : रेलवे स्टेशन साहिबगंज स्थित रेलवे चाइल्ड लाइन का निरीक्षण जिला समाज aकल्याण पदाधिकारी सुमन कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

साथ ही कौशल्या ज्योति ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त ध्वनि विस्तारक यंत्र चाइल्ड लाइन टीम को सौंपा गया। ध्वनि विस्तार के यंत्र का उपयोग स्टेशन पर प्रचार प्रसार के कार्य में होगा। इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी कर्मियों से उनके कार्य संबंधित जानकारी ली गई । रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर सभी अधिकारियों ने ध्वनि विस्तार की यंत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया।1098 112 के संबंध में बताया गया।

उन्हें बताया गया की आपको किस प्रकार से रोटेशन में काम करना है। कैसे बच्चों को चिन्हित करना है खासकर रात के समय आने वाले ट्रेनों पर ध्यान रखना है । ट्रैफिकिंग के मामलों पर निगरानी रखनी है। सभी को यह निर्देशित किया गया कि आप जीआरपी और आरपीएफ का सहयोग लेकर अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments