पाकुड़ : हिरणपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को सहायक समाहर्ता सह हिरणपुर सरकारी मवेशी हाट अधीक्षक कृष्णकांत कनवाड़िया को सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। प्रशिक्षु आईएएस बीते कुछ माह से हिरणपुर प्रखंड के बीडीओ व अंचलाधिकारी के पद पर रहकर कार्य किये। जो सरकारी मवेशी हाट अधीक्षक के रूप में वर्तमान में कार्यरत थे। इनके कार्यकाल के दौरान सरकारी मवेशी हाट की स्थिति काफी सुदृढ़ हुई। वही मवेशी हाट में हो रही अनियमितता पर पूरी तरह नकेल कसा गया था। वही अवैध रूप से ले जा रहे मवेशियों को पकड़कर जब्त भी किया था। विदाई समारोह में बीडीओ दिलीप टुडू , बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों ने सहायक समाहर्ता को माला पहनाकर सम्मानित किया व उपहार स्वरूप काफी सामग्रियों का भेंट किया। बीडीओ ने कहा कि अल्प अवधि में सहायक समाहर्ता ने उल्लेखनीय कार्य किया। आमलोगों से जुड़कर समस्याएं सुनी व इसका त्वरित निदान किया। इस मौके पर राजेश पण्डित, राहुल कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।
सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आईएएस दी गई भावभीनी विदाई
RELATED ARTICLES

