साहिबगंज : झारखंड विधानसभा की आवास समिति सोमवार को जिला मुख्यालय में स्थित नए परिसदन में जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक किए। समिति के सभापति ग्लेन जोसेफ गॉलस्टेन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, भवन निर्माण, पथ निर्माण, पेयजल, परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार, विद्युत, समेत अन्य सभी जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली। सभापति ने बताया कि तीन दिवसीय दौरा के दौरान पहले दिन धनबाद, दूसरे दिन दुमका फिर आज सोमवार को साहिबगंज पहुंचे हैं।
बैठक में लंबित आवास योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।समिति के सभापति ने लंबित आवास योजनाओं को जल्द पूरा करने तथा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके भवनों को हैंडओवर का निर्देश दिया गया। वहीं समिति के सभापति ने बताया कि साहिबगंज जिले में विगत 2021 में स्वीकृत योजनाओं में कुछ सरकारी स्कूलों में शौचालय निर्माण का कार्य आधा अधूरा रहने के कारण उसकी जानकारी ली गई। साथ ही बरहरवा प्रखंड के कई सरकारी स्कूलों में भी शौचालय का निर्माण होना था, परंतु वह कार्य लंबित है जिसको लेकर विभाग से इसकी जानकारी ली गई और विलंब का कारण पूछा गया। उन्हें निर्देश दिया गया कि अगले 15 दिनों के भीतर उनका जांच रिपोर्ट समिति को सौप जाए। साथ ही जहां आवश्यक है, वहां भूमि उपलब्ध कराने के लिए अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया। इसके अलावा सभापति ने सभी पदाधिकारी से संवेदक की लापरवाही पर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कहीं संवेदक की लापरवाही से कार्य में देरी हो रही है तो उन पर शोकॉज करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।
वही मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, एसडीओ राजमहल, एसडीओ रवि जैन, भवन प्रमंडल पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, ग्रामीण विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमाकांत प्रसाद, आरईओ के कार्यपालक अभियंता देवीलाल हांसदा, डीटीओ विष्णु देव कच्छप, डीएसओ, कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
