धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद/निरसा: निरसा कलियासोल प्रखंड अंतर्गत चोड़ईनाला में भारतीय स्वाधीनता संग्राम के पहले क्रांतिकारी एवं प्रथम शहीद बाबा तिलका मांझी जी के जयंती के अवसर पर उनके आदम कद प्रतिमा पर अरुनव सरकार ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस कार्यक्रम में सभी ने बाबा तिलका मांझी द्वारा देश के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साथ में निरसा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रशांत हेम्ब्रम, निरसा प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष ईशाहक बैग, आस्तिक बाउरी, नजीर शेेख, सुबोध टुडू, हेमलाल टुडू, विजय हाँसदा, सुबोध टुडू, ध्वजाधर हाँसदा, श्रीकान्त मुर्मू, चाँदलाल सोरेन, सुनील टुडू, गणोपती सोरेन, रुपलाल हाँसदा, सुनील हेम्ब्रम उपस्थित थे।
