इचाक प्रखंड के सुदूरवर्ती डाढा़ पंचायत के गांव दिग्गी में हाथियों का झुंड आया। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा एक हाथी को भटकते हुवे देखा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन चार हाथी एक साथ घूमते हुवे नज़र आये हैं । चारों ओर पैरों का निशान भी देखा गया। अभी तक उसमें से एक ही हाथी जो महुवरी बस्ती होते हुए दीग्गी बस्ती में प्रवेश किया है। जो खेतों को रौंदते हुए मूर्तिया के जंगलों में प्रवेश कर गया। बताते चले की ग्रामीणों को कोई क्षतिग्रष्त नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगोें ने कई बार वन विभाग के द्वारा हाथियों को डाढा़ पंचायत से खदेड़ा है। लेकिन लगातार चार पांच महीना होते ही दोबारा हाथियों का झुंड आगमन हो ही जाता है। इससे कई बार जान माल की क्षतिग्रस्त भी हुवे हैं पिछले बार कई घर और फसलों को नष्ट किया था। जो आजतक कोई किसी को मुआवजा तक नहीं मिला। स्थानीय लोग का कहना है कि कई बार प्रखंड और वन विभाग को लिखित सुचना किये लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिला है। हम लोगों में हाथियों को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। क्योंकि हमारे पास कच्चा मकान है और इसी में हम अपने परिवार को भरण पोषण करते हैं लेकिन कई बार हाथीयों के द्वारा घरों एवं फसलों भी तहस-नहस करते हुए निकल जाते हैं। हम प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि हमें सूर्य प्लेट एवं बिजली खंभे पर बड़े-बड़े लाइट का सुविधा दी जाए ताकि जंगली जानवर एवं हाथियों से सुरक्षा बना रहे।
डाढा़ पंचायत में हाथियों का आगमन, ग्रामीणों में फैला ख़ौफ़… प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
RELATED ARTICLES
