रांची से वाराणसी के बीच आठ चेयरकार कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 12 मार्च से चलेगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे। इस दिन अन्य शहरों से भी चलने वाली 10 वंदे भारत ट्रेनों व रेल परियोजनाओं को पीएम देश को समर्पित करेंगे। यह जानकारी सांसद संजय सेठ ने दी।
सांसद सेठ ने बताया कि रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से रांची और लोहरदगा के यात्रियों को वाराणसी आने-जाने में सुविधा होगी। रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने बताया कि यह ट्रेन रांची-लोहरदगा-टोरी और डालटनगंज, गढ़वा रोड व पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।
ट्रेन का किराया 1390 से 2600 रुपये होगा। यह सुबह 5.50 बजे वाराणसी से रवाना होगी और रांची दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी। वहीं, रांची से यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और वाराणसी शाम 7.50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन छह घंटे 20 मिनट में 481 किमी की दूरी तय करेगी। रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति ने समय-सारणी को लेकर सुझाव भी दिए थे।
