धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबादः कोयलांचल के धनबाद में फिर आगलगी देहस्त देखने को मिल रहा है। शहर के पुराना बाजार स्थित जामा मस्जिद के नजदीक करीब 7 से 8 दुकानों में भीषण आग लगने की घटना घटी है। यह घटना सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है। आग के कारण सभी दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। कपड़ा, घड़ी समेत अन्य दुकानों में आग लगने की घटना घटी है। कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी कोई भी मौजूद नहीं था। रात्रि में सभी दुकान बंद कर अपने-अपने घर निकल गए थे। इस दौरान अचानक आग लगी है।
