जामताड़ा/चंदन सिंह
तेज रफ्तार 407 वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज धनबाद के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। बुजुर्ग अजय मंडल की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा गांव की है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति सुबह-सुबह पूजा के लिए घर से बाहर फूल तोड़ रहे थे। तभी तेज रफ्तार से पानी लोड 407 वाहन दीवाल तोड़ते हुए टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग वाहन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उठाया गया और तत्काल सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। परिजनों ने घायल को एक निजी नर्सिंग अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं घटना की सूचना चालक ने वाहन मालिक को दी। दूसरी और घटना की जानकारी मिलते हीं विधायक डॉ इरफान अंसारी भी गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया।
इसी बीच दोपहर जब वाहन मालिक वहां पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा वही विधायक इरफान अंसारी के समझाने बुझाने से लोग शांत हुए। मौके पर पहुंचे विधायक ने स्थिति को संभाला और अपनी तरफ से इलाज के लिए परिजन को आर्थिक सहयोग भी दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
