हिरणपुर (पाकुड़) : हिरणपुर प्रखंड के पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 133 वी जयंती सादगी से मनाई गई। अंबेडकर की प्रतिमा पर बीडीओ टुडू दिलीप , सीओ मनोज कुमार सहित अन्य अंबेडकर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पसुमन अर्पित कर नमन किया गया। वही बीडीओ ने छोटे छोटे बच्चों के साथ मिलकर केक भी काटा गया।
जहाँ अंबेडकर सेवा समिति के विकास रविदास, कामेश्वर दास , उज्ज्वल रविदास , विजय दास , जितेंद्र दास , विकी दास ,कुंदन आदि भी उपस्थित थे। उधर भाजपा द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित कर संविधान निर्माता अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। जहाँ पार्टी के दानियल किस्कु,जामू मरांडी , मण्डल अध्यक्ष कैलाश सिंह , जयंत मण्डल आदि उपस्थित थे।
