विष्णुगढ़/जीवन सोनी
विष्णुगढ़ प्रखण्ड में बदले मौसम के मिजाज में जहाँ रुक-रुक कर बारिश हुई इसके बीच मे भी माँ शारदे की पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रखण्ड में मनाई गई।
इस अवसर पर शिक्षण संस्थानो के अलावा सार्वजनिक स्थलों में भी सरस्वस्वती पूजा आयोजित की गई है।वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की जा रही है।इंटर कालेज,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल, मध्य विद्यालय विष्णुगढ़, कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय बालक,परियोजना उच्च विद्यालय बनासो,उच्च विद्यालय अचलजामु, बाल विकास विद्यालय, आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल,बीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल,मध्य विद्यालय अचलजामु,उच्च विद्यालय गौविन्दपुर,प्लस टू हाई स्कूल चानो, नवसृजित प्रार्थमिक विद्यालय महतोइया, विवेकानंद सेवाश्रम,एम्बिशन पब्लिक स्कूल,जीवन ज्योति उच्च विद्यालय करगालो,उच्च विद्यालय गाल्होबार के अलावा प्रखण्ड के विभिन्न गावो में स्थित विभिन्न विद्यालयों में सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही हैं।भर दिन पूजा को लेकर विद्यार्थी उत्साहित थे पर दोपहर में अचानक हुई वारिश से पूजा करने में परेशानी हुई हालांकि कुछ देर में वारिश थम गयी ।पर पूजा पंडालो के अगल बगल जमा वारिश के पानी से विद्यार्थियों को एवं आयोजको को आवाजाही में मुश्किले हुई।
