इचाक : बड़ा अखाड़ा परिसर हजारीबाग में हिन्दू राष्ट्र संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण केशरी की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शशि भूषण केशरी का लोक सभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा जाना तय हुआ है ।
श्री केशरी द्वारा *जय श्रीराम* के जयकारे के साथ हिन्दू राष्ट्र संघ परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि आज के नेता अपनी राजनीति के चलते हम हिन्दू परिवारों को अलग-अलग जातियों में अलग-अलग धर्मो में बाँटकर सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति कर रहे है । हमारी बहन – बेटियां सुरक्षित नही है ।ऐसी राजनीति हम समस्त हिन्दू परिवारों के साथ-साथ हमारे धर्म,हमारी संस्कृति और हमारे राष्ट्र को कमजोर बनाने का काम करती है। हम सब हिन्दू परिवार जो असल में एक है लेकिन वोट बैंक की राजनीति कर हमें अलग करती रही है । ऐसी ओछी और गंदे मानसिकता वाली राजनीति के बारे मे सोचने की जरूरत है ।
श्री केशरी ने कहा कि मुझे राजनीति का शौक नही है । और ऐसी राजनीति जो हम हिन्दू परिवारों को टूकडो में बाँट कर राष्ट्र को कमजोर बनाने का काम करें ऐसी मानसिकता वाली राजनीति तो कदाचित नही । मैं जब भी अपने परिवार को बिखरा हुआ और कमजोर पाता हूँ तो मेरा मन विचलित हो जाता है । यही कारण रहा कि मैंने अपने दिल में सामाजिक भावना को संजोकर अपने हिन्दू भाईयों को एकजुट करने के लिए *हिन्दू राष्ट्र* संघ* का निर्माण किया ।
अब समय आ गया है कि हम सब किसी के वोट बैंक की राजनीति ना बनकर बल्कि हिन्दू राष्ट्र निर्माण के लिए एक जूट होकर एक ऐसे समाज सेवक को चुनें जो अपने परिवारों को अलग-अलग जातियों और अलग-अलग धर्मो में ना बाँटकर सिर्फ हिन्दू राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना को साकार कर अपने परिवार को मजबूत करने का काम करें । युवाओं की बेरोजगारी , शिक्षा तथा स्वास्थ्य व्यवस्था पर खुलकर बात कर सके। हमारी माताये, बहन ,बेटियां सभी निर्भीक होकर रहे । जब हमारा परिवार सुरक्षित होगा तभी हमारा समाज और राष्ट्र सुरक्षित होगा ।
श्री केशरी के इन बातों से एकजूटता दिखाते हुए हिन्दू राष्ट्र संघ परिवार ने एक स्वर में श्री केशरी को सच्चे समाजसेवक मानते हुए लोक सभा चुनाव हेतु निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जय श्रीराम का जयकारे के साथ अपना समर्थन दिया ।
हिन्दू राष्ट्र संघ परिवार के उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लेते हुए साथ ही इतना बड़ा जन-समर्थन का आभार प्रकट करते हुए श्री केशरी ने कहा कि हिंदू परिवार का एक बेटा, एक भाई होने के नाते मुझे राजनीति नहीं बल्कि समाजसेवा करने का , इस परिवार को एक सूत्र में पिरोने का और हिन्दू राष्ट्र के निर्माण का मौका मिलना चाहिए ।
