धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद/निरसा : विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर असामाजिक तत्वों (NSUI,आजसू)छात्र नेता द्वारा सरस्वती पूजा के चंदा काटने को ले कर शिक्षको से बकझक सुरु हुई छात्रों द्वारा विरोध करने पर एक छात्र पे जानलेवा हमला किया गया। जिससे वह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और एसएनएमसीएच में भर्ती किया गया। इसी के विरोध में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंदर आने वाले धनबाद बोकारो के सभी महाविद्यालय में शुक्रवार 10 फ़रवरी को घेराव कर ताला जड़ दिया गया l
इस निर्मित K.S.G.M. कॉलेज व B.S.K. कॉलेज परिसर में भी निरसा नगर इकाई और मैथन नगर इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा तालाबंदी कर दिया गया एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का मांग किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शक्ति दास, गणेश वाउरी, रोहित यादव, रोहित वाल्मीकि, अविनाश कुमार,सत्येंद्र, दिनेश सिंह,स्वीटी, सरिता दास सहित दर्जनों छात्र छात्रा उपस्थित थे।
