Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरवोट बहिष्कार के बाद प्रशासन पहुंची डाडी घाघर

वोट बहिष्कार के बाद प्रशासन पहुंची डाडी घाघर

इचाक प्रखंड के सुदूर वर्ती गांव डाडी घाघर के ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में वोट का बहिष्कार करने का आवेदन नोडल ऑफिसर सह उपायुक्त हजारीबाग को दिया था।इसके बाद मीडिया में छपी प्रमुखता से खबरे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई।

निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक लवकेश सिंह, बादल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम शुक्रवार को डाडी घाघर पहुंचकर ग्रामीण की नाराजगी का जायजा लिया। इधर नाराज ग्रामीणों ने बताया कि सांसद और विधायक आज तक हमारे गांव ग्रामीणों का हाल जानने की कोशिश नहीं किए। वहीं ग्रामीण जब अपने मौलिक अधिकारों की जब मांग करते हैं तो प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन देकर मौन हो जाते हैं, जिससे क्षुब्द होकर सभी ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया है। पूरे प्रकरण पर अंचल अधिकारी राम जी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान और पूर्व मुखिया के साथ सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक की गई जिसमें ग्रामीणों के द्वारा किए गए मांग पर पूर्ण विचार किया जा रहा है। क्योंकि मांझगांवा पथ निर्माण को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ है।

उसमें अंचल के द्वारा पूर्व में विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में कुछ कमी रह गई थी। क्योंकि अंचल में अभिलेख उपलब्ध नहीं होने के कारण भूमि का सही जानकारी दे पाना मुश्किल था। वन विभाग ने आनन फानन में यह रिपोर्ट तैयार कर पथ विभाग को सौपा। लेकिन ग्रामीणों की समस्या पर पूर्ण रूप से विचार किया गया है और पथ निर्माण होने में आ रही परेशानियों के लिए भूमि संबंधी जांच रिपोर्ट भेजा जाएगा। इसके बाद पथ निर्माण होना संभव है। उन्होंने तमाम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार है। जिसका सही इस्तेमाल करना हर नागरिक का फर्ज है। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का के लिए जागरूक किया। समस्या को निपटाने के लिए सभी ने एक मत होकर सकारात्मक पहल करने की बात कहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments