धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड जोड़ापीपल के समीप दिल्ली, कोलकाता लेन पर मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने एक कार व एक सवारी टेंपो को जोरदार धक्का मार दिया. घटना में टेंपो चालक बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मरिचो गांव निवासी सलीम अंसारी (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत ही गयी. वहीं टेंपो सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दीपनारायण गोस्वामी (45 वर्ष) राजगंज, विशाल कुमार मंडल (25 वर्ष) काला नार्थ आसनसोल व मुनकी मुर्मू लटानी- टुंडी शामिल हैं. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रेम महतो के सहयोग से सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार राजगंज की ओर से कार संख्या जेएच 10 एक्यू 9105 को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. फिर कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही सवारी टेंपो से जा टकराया. घटना में टेंपो रेलिंग पर चढ़कर पलट गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं कार चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
Accident News : दुर्घटना में टेंपो चालक की मौत, एक महिला समेत तीन जख्मी
RELATED ARTICLES
