Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरपत्थलगड़ा पुलिस को एक सप्ताह के अंदर मिली दूसरी बड़ी सफलता, अफीम...

पत्थलगड़ा पुलिस को एक सप्ताह के अंदर मिली दूसरी बड़ी सफलता, अफीम और ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर हुआ गिरफ्तार

चतरा / नशीले पदार्थ के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को इन दिनों पूरे झारखंड में अपार सफलताएं मिल रही है। जिससे चतरा जिला सहित पूरे झारखंड में नशे के सौदागरो व माफियाओं में उथल-पुथल मच गई है।

गुप्त सूचना के आधार पर पत्थलगड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल के साथ एक अफीम कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चतरा पुलिस कप्तान विकास पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर की गिरफ्तारी पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के ललकी माटी से हुई है।

सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हमारे नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने ग्राम- सिंघानी (ललकी माटी) से एक व्यक्ति नाम कमलेश कुमार के पैकेट से ब्राउन शुगर एवं उसके मोटरसाइकिल से अफीम बरामद किया गया। तथा अभियुक्त के निशानदेही पर उसके घर में छापामारी की गई जिसमें उसके घर के अंदर से अपाचे मोटरसाइकिल के सीट के नीचे रखे अफीम एवं घर के अन्य कमरों से अफीम के छोटे-छोटे पॉकेट और नगदी सहित अन्य समाग्री बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस को देख कर अफीम के कारोबारी कमलेश कुमार का बड़े भाई मिथिलेश कुमार मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने इस अभियान में लगभग साढ़े पन्द्रह लाख रुपये के नशे का सामान व मशीन सहित नगदी बरामद किया है। तस्कर की गिरफ्तारी से पुलिस को अफीम के अन्य तस्करों के नाम और पता भी मिले हैं। पुलिस के द्वारा फरार कारोबारी मिथिलेश कुमार दांगी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाई जा रही है। आपको बताते चलें कि पत्थलगड़ा पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार तस्कर कमलेश कुमार, पिता चंद्रदेव दांगी, ग्राम- सिंघानी, थाना- पत्थलगड़ा, जिला- चतरा का रहने वाला है। उसके पास व उसके निशानदेही पर, अफीम- कुल वजन 2.718 किलोग्राम जिसका बाजार मूल्य करीब साढ़े तेरह लाख, ब्राउन शुगर वजन 65 ग्राम जिसका बाजार मूल्य करीब पैंसठ हजार, नगद रकम 91400 रुपये, एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर-JH02AN-7736, एक अपाचे मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर-JH01FM-7214 व एक नाप-तौल करने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की गई है। टीम में सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के अलावे पत्थलगड़ा बीडीओ राहुल देव, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, पु0अ0नि0 अरविंद कुमार रविदास सहित थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments