Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में विभिन्न...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक का किया गया आयोजन

देवघर संवाददाता संजय यादव 

देवघर आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात चीत करते हुए आगामी लोक सभा आम चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 में एक भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से न छूटे। इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिनांक-04.03.2024 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से सोशल मीडिया के माध्यम से #I am Verified Voter अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में आप सभी राजनीतिक दलों के सहयोग से उक्त अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदाता से यह अपील की जाय कि वे अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित करने हेतु जानकारी देते हुए प्रेरित किया जाय। साथ ही अधिक से अधिक वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करवाने हेतु चलाए जाने वाले अभियान में आप सभी का सहयोग आपेक्षित है। वहीं राजनीतिक दलों के माध्यम से उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से मतदाता सूची अथवा ऑनलाईन नाम जाँच करने के उपरान्त संतुष्ट होने पर मतदाता सूची/Voter Information Slip की प्रति के साथ सेल्फी/फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा Facebook/Twitter/Instagram आदि पर हैशटैग #I am Verified Voter का उपयोग करते हुए पोस्ट करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments