Saturday, November 8, 2025
Homeआज तक का खबरउप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के साथ...

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के साथ रूटीन इम्युनाईजेशन को लेकर हुआ बैठक का आयोजन

देवघर संवाददाता संजय यादव 

देवघर उपविकास आयुक्त नवीन कुमार की अध्यक्षता में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के साथ रूटीन इम्युनाईजेशन को लेकर डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स का बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपविकास आयुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हम सभी को रूटीन इम्युनाईजेशन पर विशेष रूप से घ्यान देते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है।

आगे उन्होंने कहा कि जिले में रूटीन इम्युनाईजेशन को और भी बेहतर बनाने की आवश्यकता है, ताकि शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी समय पर टीका दिया जा सके। सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग मैन पावर का सही तरीके से उपयोग करते हुए जमीनी स्तर पर रूटीन इम्युनाईजेशन कार्य को सही तरीके से करें। साथ ही उन्होंने प्राईवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से अनुरोध करते हुए जो भी सरकारी समय है उसका सदुपयोग सही तरीके से करते हुए सामाजिक और सरकारी दायित्वों को निभाएं, ताकि सही मायने में स्वास्थ्य सुविधाओं को जिले में बेहतर व सुदृढ़ बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान

उपविकास आयुक्त नवीन कुमार ने डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत टीकाकरण कराने में प्रचार-प्रसार का काफी अहम योगदान है। जितना बेहतर ढंग से हम आईसी सामग्रियों का उपयोग करेंगे उतना ही अधिक एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक कर पाएंगे। प्रचार-प्रसार के माध्यम से हम लोगो के बीच टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को भी समाप्त करने में मदद मिलेगी। अतः आप सभी जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मी मिलकर रूटीन टीकाकरण के कार्य को एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कराए ताकि राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हम आसानी से पूर्ण कर सके साथ ही स्वस्थ समाज का निर्माण करा सके। मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 रंजन सिन्हा, डब्ल्युएचओ से एस०आर०टी०एल० धनबाद डॉ0 संजय कुमार, डब्ल्युएचओ के एस०एम०ओ० डॉ0 ध्रुव महाजन, सीएमओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments