झारखंड के जमशेदपुर के बर्मा माइंस की लाला बाबा फाउंड्री स्थित दो स्क्रैप गोदाम में शुक्रवार रात 8 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 22 दमकल की गाड़ियों की मदद से रात 11 बजे तक काबू पाया नहीं जा सका। इस अग्निकांड में भारी नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। रबर होने के चलते लपटों पर काबू पाने में अग्निशमनकर्मियों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आग की लपटें उठीं तो लगा कि वे लोग ही आग पर काबू पा लेंगे। इसलिए तत्काल किसी को सूचना नहीं दी गई। लेकिन 10 मिनट में ही हवा से लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग राधे-राधे स्टील इंटरप्राइजेज और उसके ठीक बगल स्थित पंकज अग्रवाल के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही बर्मामाइंस पुलिस के अलावा टाटा स्टील अग्निशमन विभाग के अधिकारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। रबर की आग थी लिहाजा उसपर काबू पाना आसान नहीं था। पंकज अग्रवाल के गोदाम में पहुंची आग पर रात के लगभग 10 बजे तक काबू पाया नहीं जा सका।
राधे-राधे स्टील इंटरप्राइजेज का गोदाम भाजपा नेता कृष्णा शर्मा उर्फ काली शर्मा का है। उन्होंने कहा कि आग के नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता। लेकिन, इसमें पुराने रबर सहित अन्य सामान थे, जो स्क्रैप के रूप में थे। आग को बुझाने में झारखंड के अलावा टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट के दमकलों की मदद ली गई।
जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां भेजी गई हैं। खबर लिखने तक आग को कंट्रोल नहीं किया जा सका है। इस भीषण हादसे के बाद गोदाम का सारा स्टॉक जलकर खाक हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि रबर के स्क्रैप के कारण आग नहीं बुझ रही है।
