धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद/निरसा : निरसा क्षेत्र अंतर्गत पंडरा सिंगेर बगान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के उपलक्ष में शनिवार की सुबह 151कलश के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे कुमारी कन्याओं के अलावा महिलाए भी रहे शामिल थी। गाजे- बाजे एवं हरी कीर्तन के साथ कथा स्थल से कलश यात्रा निकली गई। जो रानी तलाब पहुंच कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भर कर पुनः कथास्थल पहुंच कर कलश स्थापित किया गया।
दो मार्च से आठ मार्च तक आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार से आए हुए सुप्रसिद्ध कथावाचक स्वामी श्री हंसानंद गिरी महाराज जी।
