एनएच 33 स्थित इचाक मोड़ समीप कल्याण गुरुकुल में शुक्रवार को प्रशिक्षित छात्राओं को विदाई सह नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जिसमे बतौर अतिधि जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा की कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से एक ओर अगर रोजगार का सृजन हो रहा तो वहीं दूसरी ओर स्किल इंडिया का सपना साकार होते दिख रहा है। केंद्र सरकार के योजनाओं का यह एक ऐसा माध्यम है जहां युवा वर्ग को प्रशिक्षित कर उसे उसके मकसद तक पहुंचाने में आयोजक संस्था अपनी भूमिका बखूबी निभा रही। प्रशिक्षित छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कल्याण पदाधिकारी ने जॉब के लिए बधाई दिया। प्रेजा फाउंडेशन के प्रबंधक रवीश वासन ने बताया की कल्याण गुरुकुल में दो बैच के माध्यम से कुल 45 बच्चियों को स्किल डेवलपमेंट के तहत 52 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे वायर हार्नेस, डिजिटल लिट्रेसी, स्मार्ट फोन समेत कई कोर्स शामिल थे। जिसका प्रशिक्षण पाकर सभी छात्राओं को टाटा इलेक्ट्रॉनिक बैंगलोर कम्पनी में नियुक्ति होना सुनिश्चित हुआ है। प्रेज़ा फाउंडेशन कौशल विकास के तहत पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रही है। आज एक साथ पैतालीस छात्राओं को नियुक्ति मिलना सुखद क्षण है। अच्छी और ब्रांड कंपनी के साथ जुड़कर ये गांव की बच्चियां डिजिटल इंडिया को संवारने में एक श्रृंखला का काम करेगी। सभा को कार्यक्रम को एरिया मैनेजर अनुज कुमार झा ने भी संबोधित किया। वहीं मंच संचालन गुरुकुल के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने किया। नियुक्ति पत्र पा कर छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की आवासीय प्रशिक्षण पा कर ना केवल स्किल सीखने का मौका मिला बल्कि जीवन जीने के लिए तौर तरीका भी पता चला। गांव से निकल कर बड़े शहर मे ब्रांड कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। ट्रेनर के रूप में प्रियंका कुमारी और शुभम कुमार ने अपना योगदान दिया। मौके पर छात्राओं समेत उनके अभिभावक उपस्थित थे।
कल्याण गुरुकुल में 45 छात्राओं को मिला नियुक्ति पत्र
RELATED ARTICLES
