इचाक प्रखंड के दरिया गांव के स्वतंत्रता सेनानी सोना महतो के पुत्र बद्री महतो व उनकी धर्मपत्नी भगिया देवी का दरिया स्थित पैतृक आवास मे संपन्न हुआ. इस अवसर पर बरकठ्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता दोनों के अदामकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किये. वही युवा नेता गौतम कुमार ने कहा की की बद्री महतो के चार पुत्र बैजनाथ प्रसाद मेहता, बीरबल प्रसाद मेहता, लखन मेहता व मनोज कुमार है. जो की अपने माध्यम से हमेशा समाज मे उत्कृष्ठ सेवा दे रहे है. लखन मेहता शरीर से अक्षमता होने के बाद भी लमल आईटीआयी कॉलेज के माध्यम से हज़ारो बच्चो को शिक्षा प्रदान कर रहे जो की क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. आज वे मेडिकल क्षेत्र मे भी कदम रखे है.जिससे हज़ारो बच्चे डॉ बनकर निकलेंगे. अदामकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के दौरान, जीप अध्यक्ष उमेश मेहता,पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता,दरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता, रंजन कुमार,युवा समाज सेवी रंजीत मेहता, आदर्श युवा संगठन के प
समाजसेवी बद्री महतो व भगिया देवी की 25 वीं पुण्यतिथि दरिया मे संपन्न
RELATED ARTICLES
