सिंदरी : डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती पर रोहड़ाबांध अंबेडकर चौक पर स्थित प्रतिमा पर सीपीआई(एम), जनवादी महिला समिति सिंदरी नगर कमेटी, सीटू से संबद्ध ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी, की ओर से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहे “संविधान बचाओ, देश बचाओ” के नारे लगाए गए।
वक्ताओं ने कहा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता, एवं समतामूलक समाज के सृजनकर्ता थे। उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। सरकार में आने के बाद वर्तमान केंद्र सरकार अंबेडकर जी द्वारा निर्मित भारत के संविधान पर लगातार हमले कर रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का प्रयास के खिलाफ जनता को गोलबंध करके जबरदस्त आंदोलन करने की जरूरत है यही डॉ अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में सीपीआई(एम) सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, जनवादी महिला समिति सिंदरी नगर कमेटी अध्यक्ष रानी मिश्रा, सीपीआई(एम) सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा, आरके मिश्रा ,सुबल चंद्र दास, राम लायक राम, आनंद मंगल, प्रफुल्ल कुमार स्वैन मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
