जितेन्द्र दास
पाकुड़ : पाकुड़ शहर के खदानपाड़ा स्थित रूद्र नगर में आयोजित सात दिवसीय 1008 महारूद्र यज्ञ से कलश यात्रा का गुरुवार को सांसद विजय हांसदा ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया।इसको लेकर यज्ञ स्थल से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए जिसमे भारी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुई।वहीं मौके पर महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से चौक चौराहा होते हुए शिव शीतला मंदिर पहुंचा और वहां कलश में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा का समापन किया गया।कलश यात्रा के दौरान जमकर जयकारा लगाया गया।बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रुद्रनगर में 1008 महा रूद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा और उक्त यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।सांसद ने कहा की आज कलश यात्रा निकाला गया यह यज्ञ आगामी सात दिनों तक चलेगा लोगो मे खासा उत्साह है।
