Sunday, December 14, 2025
Homeआज तक का खबरGumla News : गुमला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 1 की...

Gumla News : गुमला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 1 की मौत, सड़क जाम कर रहे लोगों के साथ पुलिस की झड़प

गुमला: गुमला के भरनो में मंगलवार की देर शाम दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जबकि एक घायल हो गया. ये दोनों घटना के एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर घटी. मृतक की पहचान दुंबो काशीटोली गांव निवासी सिमोन बाड़ा के रुप में हुई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही वहां पर एक और हादसा हो गया. जहां जाम में फंसे एक खड़े कंटेनर को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में कोनबीर निवासी अनमोल तिवारी गंभीर रुप से घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये.

जामकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और जाम करने वालों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन मामला सुलझने की बजाय जामकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. उग्र भीड़ ने पुलिस पर डंडे से हमला कर दिया. जिसमें भरनो थाना के सब इंस्पेक्टर के सिर पर गहरी चोट लगी. इसके अलावा थानेदार अरविंद कुमार के भी पीठ और हाथ में भी चोट लगी है.

प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दिया सरकारी योजना का लाभ दिलाने का आश्वसन

आनन फानन में सब इंस्पेक्टर को पुलिस की वैन में बैठाकर भरनो अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बसिया सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र राम, सिसई थाना के सहायक थानेदार अनुज कुमार, कंरज थानेदार आशीष केशरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र भीड़ समझाने में कामयाब रहे. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये देने और सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी योजना का लाभ व सहायता करने का आश्वसन दिया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments