Tuesday, October 28, 2025
Homeआज तक का खबरजिला गंगा समिति कि बैठक हुई आयोजित

जिला गंगा समिति कि बैठक हुई आयोजित

साहिबगंज : साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत ज़िला गंगा समिति की बैठक आयोजित कि गयी। बैठक के दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अप्रैल माह तक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं गंगा घाटों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन के संबंध में बताया गया कि सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है एवं संचालित है। यही संबंध में उपायुक्त ने फीड कि जांच कर निगरानी रखने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सीवरेज कनेक्शन प्लान पर चर्चा की गई जहां संबंधित एजेंसी ने शहर के सीवरेज कनेक्शन से संबंधित तकनीकी जानकारी दी। इसी संबंध में नालों कि वर्तमान स्थिति आदि की समीक्षा हुई।

बैठक में इसके अलावे आद्रभूमि धारा कायाकल्प पर विचार विमर्श, पूर्व वृक्षारोपण कि गतिविधियों पर विचार विमर्श, घाट एवं शमशान घाट से संबंधित विचार विमर्श, प्राकृतिक खेती पर चर्चा आदि कि गई। जबकि छोटे बड़े नालों के साथ सफाई, डस्टबिन वितरण की अद्यतन स्थिति घाटों के रखना एवं साफ सफाई की व्यवस्था, प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत थैली वितरण आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए। उपायुक्त ने साप्ताहिक गंगा आरती की समीक्षा करते हुए इसे सुचारु रूप से संचालित करने एवं योगाभ्यास कार्यक्रम को संचालित करते रहने का भी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सदर साहिबगंज एवं राजमहल जिला गंगा समिति के सदस्य चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, श्रीनिवास सिंह,रंजीत कुमार सिंह,अशोक चौधरी, डीपीएम मणिकांत कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments