Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Ranchi : भगवान श्री जगन्नाथ शाही स्नान के बाद आज 15 दिनों...

Ranchi : भगवान श्री जगन्नाथ शाही स्नान के बाद आज 15 दिनों के एकांतवास में जाएंगे

Ranchi : भगवान श्री जगन्नाथ शाही स्नान के बाद आज 15 दिनों के एकांतवास में जाएंगे

Ranchi : जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर अभी कुछ दिन ही बचे हैं. इस यात्रा को लेकर भक्तों में अभी से खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आज (22 जून) शनिवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा है और इस अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ को शाही स्नान कराया जाएगा. स्नान करने के बाद भगवान जगन्नाथ बीमार हो जाएंगे. जिसके बाद भगवान जगन्नाथ अगले 15 दिनों तक एकांतवास में चले जाएंगे. एकांतवास के दौरान भगवान जगन्नाथ की जड़ी-बूटियों से उपचार किए जाते है 15 दिनों की इस अवधि में भगवान जगन्नाथ Lord Jagannath किसी को दर्शन नहीं देते हैं.Bank Holidays: जुलाई में कुल 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट

आपको बता दें, महा रथयात्रा भगवान जगन्नाथ, उनकी छोटी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र को अर्पित है. इस बार रथ यात्रा की शुरुआत 07 जुलाई को हो रही है जिसका समापन 16 जुलाई को होगा. यह महा रथयात्रा हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि निकाली जाती है.

शाही स्नान के बाद एकांतवास में चले जाएंगे भगवान जगन्नाथ
ज्येष्ठ पूर्णिमा में भगवान जगन्नाथ के शाही स्नानयात्रा को लेकर रांची Ranchi के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति ने कार्यक्रम की समयसारिणी जारी की है जारी समय सारिणी के अनुसार, सुबह 5 बजे सुप्रभातम और 6 बजे आरती का आयोजन किया गया. इशे साथ ही दोपहर 12 बजे अन्न भोग, दोपहर 1 और 1:30 बजे भगवान जगन्नाथ की पूजा विधि के साथ शाही स्नान कराई जाएगी. इसके बाद आरती होगा.

दोपहर 1:35 से दोपहर 3:00 बजे तक भक्त जलार्पण कर सकेंगे. इसके बाद 3:15 बजे 108 मंगल आरती होगा. इसके बाद शाम 4 बजे के बाद से भक्त भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन नहीं कर सकेंगे. दर्शन बंद होने के उपरांत भगवान श्री विग्रहों का श्रृंगार व 108 की मगल आरती होगी. इसके बाद श्री जगन्नाथवकम गीता द्वादश अध्ययन पाठ तदुपरी 15 दिनों के एकांतवास में चले जाएंगे.

जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभ मुहूर्त
इस बार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरूआत 7 जुलाई 2024 को सुबह 4:26 बजे से हो रही है. इसका समापन 8 जुलाई को सुबह 4 बजकर 59 मिनट तक हो रहा है. जगन्नाथ महा रथयात्रा 7 जुलाई को निकाला जाएगा. यह यात्रा 7 जुलाई को सुबह 8:05 से लेकर सुबह 9:27 बजे तक निकाली जाएगी. इसके बाद दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से लेकर 1 बजकर 37 मिनट तक निकाली जाएगी. इसके बाद शाम 4:39 से लेकर 6:01 बजे तक निकाली जाएगी.मॉनसून पहुंचा झारखंड, जून में 65 फीसदी कम हुई बारिश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments