Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़जमशेदपुर: चार वर्षीय स्नातक कोर्स में 23 हजार अभ्यर्थियों ने भरा फार्म

जमशेदपुर: चार वर्षीय स्नातक कोर्स में 23 हजार अभ्यर्थियों ने भरा फार्म

जमशेदपुर: चार वर्षीय स्नातक कोर्स में 23 हजार अभ्यर्थियों ने भरा फार्म

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक (सत्र 2024-28) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। विवि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार करीब 23 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा है. जो पिछले तीन साल में सबसे कम है. प्रवेश के लिए मेरिट सूची 24 जून को घोषित की जाएगी। यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार रहने का नोटिस जारी कर दिया है. मेरिट सूची कॉलेजवार जारी की जाएगी। जिसके आधार पर प्रवेश लिया जाएगा।

केयू प्रशासन ने निर्देश जारी कर सभी कॉलेजों के लिए हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य कर दिया है, ताकि अगर किसी छात्र को एडमिशन से संबंधित कोई समस्या हो तो वह हेल्प डेस्क से जरूरी जानकारी ले सके. ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. ये सभी कॉलेज अपने-अपने स्तर से जारी करेंगे, जिसके आधार पर एडमिशन लिया जाएगा। मेरिट सूची कॉलेजों की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

प्रवेश की मुख्य तिथियां इस प्रकार हैं: पहली मेरिट सूची का प्रकाशन: 24 जून मेरिट सूची पर आपत्ति की तिथि: 20 से 22 जून नामांकन: 24 जून से 4 जुलाई दूसरी मेरिट सूची का प्रकाशन: 6 जुलाई नामांकन: 6 जुलाई से 11 जुलाई तीसरी सूची का प्रकाशन: 12 जुलाई पंजीकरण: 12 जुलाई से 16 जुलाई तक होगाबेंगाबाद में दो अवैध आरा मिलों में छापा, 5 लाख की लकड़ियां जब्त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments