Sunday, December 21, 2025
Homeआज तक का खबरस्टीफन स्कूल झुमरा बना शराबियों का अड्डा, दारु पीकर तोड़ी बोतलें,बेंच

स्टीफन स्कूल झुमरा बना शराबियों का अड्डा, दारु पीकर तोड़ी बोतलें,बेंच

रिपोर्ट दिनेश कुमार

शराब पीकर उपद्रव करने वालो के खिलाफ होगी कड़ी करवाई- *प्रशिक्षु डीएसपी
दारू ( हजारीबाग): थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार रात्रि को झुमरा स्थित स्टीफन पब्लिक स्कूल में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्व के लोग विद्यालय के कमरे में शराब पीकर दर्जनों शराब की बोतलों का तोड़ किया।इस बारे मे विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले एक महीने से स्कूल के अगल-बगल प्रतिदिन नशाखोरों का अड्डा रहता है, शराब की टूटी बोतले जहां-तहां देखने को मिलता है।सोमवार की रात्रि कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों के लोग 8 फीट की बाउंड्री के ऊपर से घुस कर उनके विद्यालय प्रांगन में घुसे और शराब पिकर जहां तहां शराब की बोतलो का तोड़फोड़ दिया। इसके बाद शरबियो ने पानी का नल एवं कई टेबल कुर्सियां तोड़ा। इस तरह की घटना विद्यालय में दूसरी बार घटी है इससे पहले विद्यालय प्रांगण में लगी सीसीटीवी कैमरा चोरी हुआ था पिछले दो महीना से सीसीटीवी कैमरा खराब है इसी बीच इस घटना का अंजाम दिया गया है साथ ही साथ इन लोगो ने तीन सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ कर ले गये। इस घटना को लेकर दारू थाना में आवेदन दिया गया है।

शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के खिलाफ होगी कड़ी करवाई- डीएसपी
थाना क्षेत्र मे आये दिन इस तरह की घटना हो रही है। स्टीफन विद्यालय झुमरा मैं हुई घटना शर्मनाक है। इस मामले मे लिप्त शराबियों को चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर करवाई की जाएगी। इस मामले मे शामिल किसी भी दोषी को बक्षा नहीं जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments