जामताड़ा/चंदन सिंह
साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर क्राइम थाना पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। जामताड़ा साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने चार शातिर साइबर अपराधियों को करमाटांड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिसमें एक साइबर अपराधी नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 20 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, दो पासबुक और दो बाइक भी बरामद किया गया है।
पूरे मामले का खुलासा एसपी अनिमेष नैथानी ने जिला पुलिस मुख्यालय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी एकत्र होकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना का सत्यापन करते हुए एसपी ने साइबर डीएसपी मंजरुल होदा की अगुवाई में टीम गठित की। जिसमें साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवानों को शामिल करते हुए करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नदियाचक, नावाडीह एवं सामूपोखर गांव में छापेमारी की गई।
जिसमें गुड्डू मंडल, भरत मंडल, बाबर अंसारी तीनों नावाडीह करमाटांड़ थाना क्षेत्र एवं मानिक कुमार मंडल नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव निवासी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि यह साइबर अपराधी खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को बिल बकाया के नाम पर बिजली काटने का मैसेज देकर और कॉल करके झांसे में लेते थे और साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस उनके मोबाइल को खंगाला गया है जिसमें इसके साक्ष्य भी मिले हैं। वही चारों साइबर अपराधियों को जामताड़ा कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है।
