दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारु- थाना क्षेत्र मे बाइक और मोबाइल चोरी की घटनायें लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद की काले रंग की होंडा शाइन बाइक की चोरी बुधवार की शाम को कर ली गयी। इस बारे मे भाजपा नेता ने बताया कि बीडीजेजे इंटर महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने श्रीमंगलम विवाह भवन मे भाजपा की समीक्षात्मक बैठक रखी गयी थी जिसमे वह अपनी बाइक को भवन के ठीक सामने लगाकर बैठक मे मौजूद थे। इस बैठक के बाद जब वह बाहर आये तो अपनी बाइक को गायब पाया। होटल मे लगे सिसिटीवी कैमरा काम नही कर रहा था। इस बैठक मे शामिल होने काफी लोग आये थे और बहुत सारी बाइक खड़ी थी पर उतने बाइक के बीच भाजपा नेता की ही बाइक चोरी हो गयी। इस मामले की जानकारी दारु थाना पुलिस को दे दी गयी है।
भाजपा नेता की बाइक हुई चोरी
RELATED ARTICLES
