इचाक प्रखंड के अंतर्गत डाढा पंचायत मे 82 लाख की लागत से हो रहे स्कूल भवन की कायाकल्प और चार दिवारी निर्माण में भारी अनियमितता बढ़ता जा रहा है वहां के ठेकेदार डीएमएफटी फंड का दुरुपयोग कर निकलना चाह रहा है ग्राम डाढा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कूल का कायाकल्प का काम चल रहा है जिसमें ठेकेदार अपने मनमानी तरीके से कार्य को अंजाम दे रही है जर्जर हुए छत को रिपेयर करके इसमें पानी समय-समय पर नहीं दिया जा रहा है स्कूल प्रांगण में बोरिंग रहने के बावजूद पानी को कभी-कभी बाल्टियों से दिया जा रहा है छज्जा एवं छत की की लंबाई जो जजर्र हो गया था उसकी कटाई कर दी गई है जोकि उसको झाड़ कर उसे फिर से ढालना था एक भवन जिसमें दो-दो रूम है उसको पूरा किए बिना दूसरे भवन का काम शुरू कर दिए है जिससे बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मुखिया प्रतिनिधि दयानंद मेहता ने कहा ठेकेदार बच्चों के भविष्य के साथ खेलना बंद करें और सही कार्य करें पहले एक साइड की भवन के कार्य को पूरा करें उसके बाद दूसरे भवन का कार्य शुरू करें वही मौके पर मौजूद विधानसभा के भावी प्रत्याशी गौतम कुमार ने ठेकेदार के कार्य को देखते हुए कहा यह बहुत ही नींदनिये कार्य है उन्होंने ठेकेदार से बात करके यह भी बोला कि अगर आप कार्य को सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं तो यह कार्य को आप बंद करें अन्यथा डीसी के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाएंगे , मौके पर मौजूद डाढा पंचायत के समस्त ग्रामीण एवं समाजसेवी गण थे
डाढा में 82 लाख की लागत से हो रहे स्कूल के कायाकल्प में अनियमितता पर विरोध
RELATED ARTICLES
