पुलिस ने यौन शोषण करने वाले फरार आरोपी सैम को गिरफ्तार किया
जमशेदपुर: अपनी प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में फरार चल रहे बीएसएफ जवान भोला मुदी उर्फ सैम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 18 जनवरी को सालडीह मंटू मैदान के पास सैम के यौन शोषण और प्रताड़ना से तंग आकर उसकी प्रेमिका ने अपने घर के पास खुद को आग लगा ली. सैम तभी से फरार है।
इस संबंध में मृतक की भाभी ने आरोपी के खिलाफ आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बता दें कि मृतक लड़की की मां और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपने घर में अकेली रहती थी.झारखंड; 11 JPSC मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की जया कुमारी व अन्य की याचिका
