विष्णुगढ़/जीवन सोनी
विष्णुगढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत माण्डू विधानसभा क्षेत्राधीन नागी में माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले)डीएमएफटी मद से नागी में पनदना टाँड़ से लेकर नागी पंचायत भवन तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने नागी से जुड़ी जनसमस्याओं पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उस पर जल्द निदान की बात कही। इस मौके पर बातचीत के दौरान माण्डू विधायक ने कहा कि माण्डू विधानसभा अंतर्गत सभी क्षेत्रों में विकास मेरी पहली प्राथमिकता है,और इस काम मे मैं लगा हुआ हूँ,और निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे है।इस मौके पर मुख्य रूप से कनीय अभियंता रुस्तम आजाद,संवेदक संजय यादव,भागीरथ महतो,जयनारायण महतो,टेको महतो,चेतलाल महतो,फूलचंद महतो,अनिल रॉय,जय कुमार महतो,सुनील सोरेन,सुनील महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
