ईचाक: भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता भाजपा के युवा नेता सह इचाक प्रखंड के शिक्षा विभाग के सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता और संतोष कुमार मेहता ने भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह को गुलदस्ता सौंप कर स्वागत अभिनंदन के साथ-साथ बधाई भी दी। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ प्रदेश नेतृत्व ने मुझे जिला अध्यक्ष बनाकर भरोसा जताया है उसी के अनुरूप मैं सभी के सहयोग से संगठन के हित में खरा उतरने का काम करूंगा। सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार मेहता और ओम प्रकाश मेहता ने विवेकानंद सिंह जी को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व को भी बधाई देते हुए कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों में भारतीय जनता पार्टी का संगठन और मजबूती के साथ उभरेगी।
नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष को गुलदस्ता सौंपकर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि सुनील मेहता एवं ओमप्रकाश मेहता ने किया स्वागत
RELATED ARTICLES
