बिहार में उद्घाटन से पहले ही पुल गिरने का एक और मामला सामने आया है. बिहार के अररिया में बकरा नदी पर बने पुल का एक हिस्सा सोमवार को अचानक भर-भराकर नदी में समा गया.
#WATCH | Bihar | A portion of a bridge over the Bakra River has collapsed in Araria pic.twitter.com/stjDO2Xkq3
— ANI (@ANI) June 18, 2024
भ्रष्टाचार का लगा आरोप
पुल निर्माण करने वाली एजेंसी के लोग मौके पर पहुंच गए हैं और प्रशासन की टीम भी आ गई है. बताया जाता है कि स्थानीय BJP विधायक विजय कुमार मंडल ने पुल निर्माण के लिए काफी प्रयास किए थे. पुल गिरने की सूचना पर वह भी घटनास्थल पहुंच गए. न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुल पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. यह पुल दो प्रखंडों को सीधे जोड़ने का माध्यम बनता, लेकिन उद्घाटन के पहले ही यह नदी में समा गया. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा यह पुल बनाया गया था. कांग्रेस ने इसे लेकर निशाना साधा है.
पुल गिरने की पहली घटना नहीं
बता दें कि बिहार में पुल टूटने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राज्य में कई पुल टूट चुके हैं. इस साल मार्च में बिहार के सुपौल में एक निर्माणाधीन पुल के ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, कोसी नदी पर 984 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा था. यह दुर्घटना बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल के ढहने की घटना से काफी मिलती-जुलती है, जिसके बाद राज्य सरकार और विपक्षी भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी.
उद्घाटन के पहले ही डबल इंजन सरकार का पुल बहा पानी में… तस्वीरें बिहार के अररिया की हैं। pic.twitter.com/U8ppJW8Lvq
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 18, 2024
कांग्रेस का BJP-JDU पर निशाना
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने मौके का फायदा उठाते हुए बिहार में JDU-BJP गठबंधन सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘डबल इंजन सरकार का पुल उद्घाटन से पहले ही पानी में बह गया… ये तस्वीरें बिहार के अररिया की हैं.’सावधान! पैन कार्ड घोटाले का शिकार हो रहे हैं सीनियर सिटीजन, किसान और छात्र, जानें कैसे इस स्कैम से बचें
