दीपक मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : थाना क्षेत्र के तालपहाडी गांव में सोमवार देर रात कपूर चंद्र साहा के घर में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार कपूर चंद्र साहा डेकोरेशन का काम करता था। उन्होंने बताया सोमवार रात करीब 10बजे अचानक किसी समान फूटने की आवाज आया तब जाकर देखा कि पंडाल का रखा सामना में आग लग गया आग इतना तेज था कि सामने में रहना मुश्किल हो गया फिर आस पास के ग्रामीणों को आवाज दिया।
इतने में सभी ग्रामीण ने मोटर के सहारे आग पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव किया गया जब आग पर काबू नहीं पाया तो दमकल विभाग में सूचना किया। करीब रात 12बजे दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचा तब जाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कुर्सी180पीस, लाइट गेट 5पीस, कोलिका 6पीस, बर्तन सेट 7पीस, जेवीएल 2पीस, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर आग में स्वाहा हो गया। इस दौरान पी.के. डीजे मालिक कपूर चंद्र साहा ने बताया कि आग कैसे लगी है पता नहीं है।डेकोरेशन का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस आग के कारण करीब 5लाख का नुकसान हो गया है।
