बिहार: एक साल में 4.45 लाख नौकरी, 11 लाख रोजगार; CM नीतीश के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत मिशन मोड पर काम
बिहार में एक बार फिर से नौकरी और रोजगार की बहार आने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत सरकारी नौकरी और रोजगार देने के निर्धारित लक्ष्य को मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया है।जिसके तहत एक साल के भीतर 4.45 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 11 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का आदेश दिया है।
वहीं अगले तीन महीनों में 1.99 लाख लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देने का भी आदेश दिया है। जिसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को दिया निर्देशित किया गया है। साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी पर विधानसभा के अगले सत्र में आएगा सख्त कानून लाने की भी बात कही है।
आपको बता दें राज्य के तमाम विभागों में 4 लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं। जानकारी के मुताबिक साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन सभी पदों को भर दिया जाएगा। सबसे ज्यादा वैकेंसी शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में निकाली जाएगी। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करने की बात कई बार कह चुके हैं। रिक्त पदों की जानकारी विभागों ने सामान्य प्रशासन विभाग को रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध करा दी है।
सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग में हैं। इसके अलावा गृह, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार, श्रम संसाधन समेत अन्य कुल 45 विभागों में भी बहाली होनी है। ऐसे में आने वाले वक्त में बिहार में युवाओं के लिए नौकरी और रोजगारी की बहार आने वाली है।बिहार: मालगाड़ी दो हिस्से में बंटी, देखकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मची अफरातफरी
