Tuesday, December 16, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़कटेया : ट्रक व पिकअप से 36 मवेशी बरामद, एक गाय की...

कटेया : ट्रक व पिकअप से 36 मवेशी बरामद, एक गाय की मौत

कटेया : ट्रक व पिकअप से 36 मवेशी बरामद, एक गाय की मौत

कटेया : कटेया पुलिस ने खुरहुरिया मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान एक ट्रक व एक पिकअप से 18 गाय एवं 18 बछड़ों को बरामद किया. पुलिस की इस कार्रवाई में TRUCK व पिकअप चालक फरार हो गये. गाय व बछड़ों को गाड़ियों में निर्दयतापूर्वक लादे जाने के कारण एक गाय की मौत भी हो गयी. गाय की मौत व तस्करों के फरार हो जाने से स्थानीय लोग पुलिस के प्रति आक्रोशित हो गये. बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे

सूचना मिली कि एक ट्रक एवं PICKUP पर मवेशी लदे हुए हैं, जो खुरहुरिया मोड़ की तरफ जायेंगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुरहुरिया मोड़ के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी, तभी एक लाल रंग का ट्रक व एक पिकअप आता दिखा. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगे.

POLICE के पीछा करने पर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. जब ट्रक एवं पिकअप की तलाशी ली गयी, तो 18 गाय एवं 18 बछड़े बरामद हुए. पुलिस बरामद ट्रक, पिकअप एवं मवेशियों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.बिहार: मालगाड़ी दो हिस्से में बंटी, देखकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मची अफरातफरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments