Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Patna News: गंगा स्नान करने गए लोग, अचानक पलटी नाव, 11 ने...

Patna News: गंगा स्नान करने गए लोग, अचानक पलटी नाव, 11 ने तैर कर बचाई जान, 6 लोग लापता

Patna News : बिहार की राजधानी पटना के करीब बाढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ लोग गंगा स्नान करने जा रहे थे, इसी दौरान अचानक नाव का संतुलन बिगड़ा और लग पलट गई।

नाव पर कुल 17 लोग सवार थे, जिसमें से 11 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। वहीं 6 लोगों का अभी भी सुराग नहीं मिल पाया है। मामले की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है।

बाढ़ के उमानाथ घाट पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के लिए घाट पर सुबह से ही काफी लोगों की भीड़ जुटी रही थी।

गंगा नदी में स्नान करने के लिए सुबह में कुछ लोग नाव पर सवार हो कर नदी पार कर रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया। नाव सवार जिन लोगों को तैरने आता था, उन्होंने तैरकर अपनी जान बचा ली। वहीं कुछ लोग अभी भी लापता हैं।

Patna News: गंगा स्नान करने गए लोग, अचानक पलटी नाव, 11 ने तैर कर बचाई जान, 6 लोग लापता

स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे के बाद से ही लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल है। वहीं एसडीएम भी मौके पर पहुंचे।

SDM बाढ़ ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, जल्द ही लापता लोगों को भी ढूंढ लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि हर बड़े घाट पर कम से कम एक एक्सपर्ट तैराक को नियुक्त कर दा जाए।

अप्रिय घटना होने पर तुरंत ही बचाव कार्य शुरू हो सके और इंसान की ज़िंदगी बच सके। अभी लापता लोग मिल तो जाएंगे, लेकिन जीवित होने की कोई गारंटी नहीं ले सकता है। क्योंकि ज़रूरी नहीं कि हर किसी को तैरना आता हो। डूबने के बाद लेट होने की वजह से लोगों की जान भी चली जाती है।झारखंड के इन इलाकों में भीषण गर्मी का अलर्ट, जानिए मानसून कब तक आएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments