Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बिहार: अयोध्या से लौटते समय चलती कार में लगी भीषण आग

बिहार: अयोध्या से लौटते समय चलती कार में लगी भीषण आग

बिहार: अयोध्या से लौटते समय चलती कार में लगी भीषण आग

बिहार: सारण के तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा बगही प्राथमिक विद्यालय के सामने अयोध्या से लौट रहे दंपति की कार में भीषण आग लगी. जिसमें पत्नी की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि पति आंशिक रूप से जख्मी हो गया. मृतका की पहचान अवतार नगर थाना के गोराईपुर निवासी दीपक कुमार की 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. घटना शनिवार अहले सुबह हुई है.

Ayodhya से दर्शन कर लौट रहा था दंपति
जानकारी के अनुसार दीपक अपने ससुराल गड़खा से अपनी सोनी को लेकर अपनी निजी कार से अयोध्या दर्शन को गया हुआ था. दर्शन के बाद पति-पत्नी अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तरैया के पोखरेड़ा बगही गांव के पास कार में शॉट सर्किट से पहले धुआं निकलने लगा और फिर आग पकड़ लिया. दीपक कुछ समझ पाता तब तक आग ने भीषण विकराल रूप धारण कर लिया. दीपक किसी तरह कार से बाहर निकला और अपनी पत्नी को बचाने के प्रयास में लगा, लेकिन सोनी देवी कार के अंदर ही फंसी रह गईं और बुरी तरह जलने से उनकी मौत हो गई.

कार में लगी आग जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और POLICEमौके पर पहुंची और जली हुई कार से महिला के हड्डी व कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम व जांच को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आंशिक रूप से जख्मी दीपक का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. भीषण अगलगी में जली कार व महिला की शरीर के हड्डी को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे थे. इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है.NEET-UG 2024 विवाद: पेपर लीक मामले में 9 उम्मीदवारों, को पूछताछ के लिए बुलाया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments